Monday 15 January 2018

PASSIVE INCOME काम मेहनत में ज्यादा पैसे कैसे कमाए

आज का topic बहूत ही दिलचस्प है काम मेहनत में regular income कैसे पाए। हम सब चाहते है कि हमे काम से कम काम करना पड़े और ज्यादा से ज्यादा income कमाए। इस के लिए आकिर करना क्या होग। इस के लिए हमे active income से passive income की और अपने आप को shift करना होगा ।

Active income

Active income वो income  है जब तक आप कम करोगे आपको पैसा मिलेगा जब अपने काम करना बंद कर दिया आपको पैसा नही मिकेगा। एक डॉक्टर CA वकील जितना देर काम करगे उतना पैसा कमाएंगे।

 passive income

ये वो  पैसे कमाने का वो तरीका है कि एक जरिय बना दो किसी काम का  की आपको उससे हर महीने आपके जेब मे कुछ पैसा आता रहे जैसे एक shop comerical site या घर rent 0के देना या अपना एक एसा business model बना देना की अगर तुम वह नही भी हो तो कम को कोई फर्क न पड़े।

इन दोनों को explane करने के लिए rich dad poor dad book से एक story जानते है।
एक गाँव मे पानी की काफी दिकत थी। उसको दूर करने दो लोगी को गांव में पानी लाने का काम मिला एक का नाम जय था एक का नाम वीरू। दोनों ने गांव में अपना अपना एक बड़ा सा टंकी बना ली। जाय रोज़ सुबह उठता नदी तक जाता पानी भरता और गांव में आके अपनी टंकी में दाल देता। इससे वो रोज़ लोगो थोड़ा थोड़ा पानी दे पाता जिससे उनकी basic जरूरत पूरी हो जाती। पर वीरू कभी दिनों तक गायब रहा फिर जब वो आया उसने एक पाइप motor लगा के अपनी टँकी जोड़ दी। उसके बाद वो लोगो को 24 घंटे पानी दे पा रहा था जबकि जय सुबह के कुछ घंटे दे पता था। एक बार मशीन का खर्च होने के बाद वो काम काम कीमत में लोगो को पानी पोछ पता था पर जय को तो उतनी ही मेहनत और पैसा लग रहा था वो पैसो में कमी नही कर सकता था। वीरू अपने जगह पे दूसरे आदमी को केवल नाल का button on off करने रख सकता इससे उसके कमाई में कोई खास फर्क नही पड़ता पर अगर जय अपने जगह किसी को रखता तो एक तो ज्यादा दम और उस पे और पैसे बढ़ जाते तो कोई इतना महगे पानी क्यों खरीदेगा। वीरू येही model को बहूत सारे गांव में कर सकता है पर जय के लिए ये possible नहीं।
 

  1. सबसे पहले अपने coustmer से contract base ageerement बना लीजिए जैसे आज कल jio और airtel कर रह है सस्ता phone दे दिया और 2 साल 3 साल तक आपसे minimum 150 से 170 हर हमीने लेते गए। वैसा ही क्या आप अपने business में कर सकते है।
  2. Silent business partner क्या आप किसी business में पैसे लगा के उनके के एक part बन सकते हो क्या। एस्सा कोई जो  आपको लगता है अच्छा business कर रहा है और उससे पैसे की जरूरत हो  तो आप उससे पैसे दे कर उसका buinsess का छोटा सा पार्ट बन सकते हो warren buffet कई  business के silent बिज़नेस partner है।
  3. Ferchise model क्या आप अपने business को set करते बड़े बड़े business की तरह अपना ferchise बेच सकते हो। जैसे KFC, pizza hut, haldirams ajit zara जैसे brand की तरह अपना business की ferchise बेच के अच्छा खासा पैसे बना सकते है।
  4. Lic agent या network marketing कर  LIC agent बन के अगर अपने कोई पालिसी बेची तो आपको  अपने coustmer के हर instalment पे 10% मिलता रहता है जब तक वो पालिसी के पैसे देगा तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे। network marketing में भी आप पाना निचे एक अच्छी team बनाते चले आपको उसका फायदा होता जाएगा आपकी team जितना काम करेगी उतना आपको profit मिलता रहेग।
  5. Property rent पे दे के कई लोग residential flats rent पे दे के अच्छा खास पैसा कमाते है कई लोग shop या comerical जगह दे कर अच्छा पैसा कमाते है पर कोई भी property में invest करने से पहले ये देख लेना चाहिए कि loan amount काटने  के बाद आपके जेब मे कुछ पैसे आते रहे नही तो वो investment नही loss होगा।
  6. Mebership plan कई business वाले जैसे GYM sallon SPA अपने COUSTMER को प्लान देते है कि 3 MOUNTH का mebership ले लोगे तो इतना पैसा कम हो जाएगा इससे उनका coustomer और ज्यादा दिन तक बढ़ जाता है।

No comments:

Post a Comment