amazon

Wednesday 17 January 2018

बिना पैसे के business की शुरुआत कैसे करे

सबसे बुरा वक्त business start करने का होता है जब किसी के पास पैसे नही होते है क्यूकी आपको उस वक्त कोई भी बहूत परेशान होगा। परेशानी या चिंता में business start कोई अच्छा idea नही है। अगर किसी के पास पैसे नही है इसके कई कारण हो सकते है और ये आदमी के बारे में बहुत कुछ बताते है जैसे कि उस व्यक्ति के पास ज्यादा हुनर नही है,उसके पास ज्यादा ग्यान नही है, या experince नही है या हो सकता है दिमागी तौर पर वो business करने के लिए ready न हो। कभी भी business पैसे बनाने के लिए नही शुरू करना चाहिए क्योंकि business का मतलब होता है लोगो को सस्ते में चीज़े या service देना जो कि एक बिना पैसे वाला नही कर पायेगा। इस सूरत में सबसे पहले एक नौकरी ढूढनी चाहिए चाहे वो full time हो या part time ताकि अपने सारे खर्चे निकल सके। जॉब के बाद जो time होता है वो  business कारने का सबसे अच्छा वक्त होता है। technology के वजहसे आज हम बहूत कुछ कर सकते है business में part time। लेकिन कभी बिना पैसे के buisness नही सुरु करना चाहिए क्योंकि अगर किसी को अच्छी जॉब नही मिल रही है तो वो कैसे सोच सकता है कि वो एक बहूत अच्छा business से कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति job के साथ रोज़ जब वक्त मील धीरे धीरे अपने business को बड़ा बनाते जाएग। अगर एक बार कोई छोटी अछि job मिल गई तो फिर ख़र्चे संभालने के बाद में  सोचना की business में क्या करना है और कोनसा business start करना है। एक अच्छा business start करने के लिए सबसे जरूरी क्या है time, पैसे , vision या ज्ञान नही। सबसे जरूरी है तकलीफ सहने की क्षमता और कितनी सालो तक सह सकता है। बाकी भी जरूरी है पर सबसे ज्यादा और जो एक businessman में होने चाहिए वो है मुश्किल सहनी की ताकत क्योंकि जब 10 से केवल 9 business ही चल पाते है बाकी 9 एक साल के अन्दर बंद हो जाते है क्योंकि वो ज्यादा दिनों तक तकलीफ नही सेहे सके और हर मन ली।

No comments:

Post a Comment

3 secret share के अच्छे management का पता लगाये और ये क्यु इतना जरुरि हैं ?

आप ने अकसर सुना होग बड़े investor  से कि किसी भी share  मे invest करने  से  पहले उसके managment के बारे मे पता होना चाहिए l एक  company को ...